रांची: रांची में टी 20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। बता दें कि बीसीसीआई ने अपने अगले मैच के लिए सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया हैं। इसमें बताया गया कि न्यूजीलैंड से होने वाले टी 20 सीरीज का पहला मैच रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा।
बता दें कि यह मुकाबला आगामी 27 जनवरी को होगा। इस मैच की मेजबानी रांची के जेएससीए स्टेडियम को मिली हैं। बता दें कि चार महीनों में यह दूसरी बार है जब जेएससीए में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। इस तरह देखें तो अब तक कुल 5 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच इस मैदान में खेले जा चुके हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार 2023 में जनवरी से मार्च तक श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भारत का टी 20, एकदिवसीय और टेस्ट मैच खेला जाएगा।
ज्ञात हो कि जेएससीए स्टेडियम में तीसरी बार खेला जाएगा और यह एक दिवसीय मैच होगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और इस बार भी अच्छा रिकाॅर्ड होने की संभावना है।
बड़ी खबर : झारखंण्ड पोषण सखी संघ ने सीएम का पुतला फूंका,पुनः नियुक्ति की मांग