सरकारी स्कूल के बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार ने उठाया यह कदम, जानें विस्तार से

Join Us On

सरकारी स्कूल

रांची: सरकारी स्कूल के बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन से जोड़ने के लिए के लिए झारखंड सरकार ने एक खास कदम उठाया है। बता दें कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने 444 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट एलइडी टीवी लगाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत ऐसे स्कूलों को शामिल किया गया है, जिनमें अर्ली चाईल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के तहत पढ़ाई होती है। साथ ही ये स्कूल सरकार के प्री-प्राइमरी सेंटर के तौर पर भी जाने जाते हैं। इन स्कूलों में 3 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चे को पढ़ाया जाता है। ये सेंटर राज्य के अलग-अलग जिलों में सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे है।

टेंडर भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर किरण कुमारी पासी ने एलइडी टीवी की आपूर्ति के लिए ई-टेंडर नोटिस जारी कर दिया है। वहीं बिड का ऑनलाइन पब्लिकेशन 8 दिसंबर को को किया गया और इस तिथि से ही डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड हो सकेंगे। जारी नोटिस में बताया गया कि 15 दिसंबर 2022 तक आवेदन जमा होंगे। इसके बाद 26 दिसंबर और 29 दिसंबर को बिड खोले जाएंगे। नोटिस में बताया गया कि टेंडर डॉक्यूमेंट्स के तौर पर 11800 रुपए लगेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.jharkhandtenders.gov.in पर भी देख सकते है। सरकारी स्कूल

बड़ी खबर : सरकारी निजी स्कूलों में 3 दिसम्बर तक संविधान सफ्ताह, जाने पूरी निर्देश



http://www.jharkhandtenders.gov.in

Leave a Comment