सहायक अध्यापकों के लिए आकलन परीक्षा का आवेदन करना बना परेशानी का सबब

Join Us On

सहायक अध्यापकों के लिए आकलन परीक्षा का आवेदन करना बना परेशानी का सब

सहायक अध्यापकों के लिए आकलन परीक्षा का आवेदन करना परेशानी का सबब हो गया है। किसी के नाम की स्पेलिंग नहीं मिल रहा है तो वहीं किसी की जन्म तिथि। वहीं किसी के ज्वाइनिंग का भी प्रकार बदल गया है। कई शिक्षकों को जहां छठी से आठवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए वेतन भुगतान हो रहा है, उन्हें पहली से पांचवीं कक्षा में भी डाल दिया गया है। इन समस्याओं का समाधान जिला परियोजना विभाग के तरफ से कराया जा रहा है, पर बोर्ड से सत्यापित नहीं होने का मामला फंसा हुआ है। इसके बिना सहायक अधयापक शिक्षक आकलन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।यह आवेदन वैसे सहायक अध्यापकों को ही करना है जो टेट पास नहीं हैं। इनकी संख्या 1738 है।

सहायक अध्यापकों को भेजा गया है लिंक

आकलन परीक्षा का आवेदन भरने के लिए सहायक अध्यापकों को उनके ही मोबाइल पर ई-विद्यावाहिनी के अंतर्गत लिंक भेजा जा रहा है। सहायक अध्यापकों को आवेदन भरनी है पर शिक्षक जब आवेदन कर रहे है तो डाटा नहीं मिल रहा है। आवेदन क्याें नहीं हो पा रहा है इसका पता लगाने के लिए परियोजना कार्यालय जाना पड़ रहा है। यहां ई-विद्यावाहिनी में डाले गए जानकारी से प्रमाण पत्र की जानकारी को स्पेलिंग के साथ मिलान भी किया जा रहा है।

आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक

आकलन परीक्षा के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। अभी भी करीब 373 सहायक अध्यापक ऐसे हैं जिनका शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं हुई है। इसमें से कई सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्र की इसलिए भी जांच नहीं हो पा रही है क्योंकि उनके पास प्रोविजनल प्रमाण पत्र या फिर एडमिट कार्ड नहीं है । वहीं उनसे कम से कम दो प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है।

इधर झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के महासचिव अशोक चक्रवर्ती के द्वारा कहा गया कि खामियों के कारण सहायक अध्यापकों को परेशानी हो रही है। इसे दूर कराने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला गया है जिसपर उन्होंने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है।

बड़ी खबर : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से कृषि और उससे संबंधित कोर्सेस में नामांकन के लिए परीक्षा कल

Leave a Comment