खतियानी जोहार यात्रा का आगाज आज करेंगे मुख्यमंत्री गढ़वा व पलामू

Join Us On

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में खतियानी जोहार यात्रा का आगाज गुरुवार को गढ़वा और पलामू से हो रहा है। यूपीए सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और योजनाओं की भौतिक प्रगति का आकलन करने के लिए व्यवस्था का शीर्ष निचले पायदान तक पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अब जिला स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे और किसी भी विभाग का औचक निरीक्षण भी करेंगे। वह गरीबों में कंबल का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान संबंधित विभाग के सचिव, उच्च अधिकारियों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का आदेश दिया है। ताकि समस्याओं का तत्काल निवारण किया जा सके।

सीएम की यात्रा का 12 दिसंबर को गुमला, 13 दिसंबर को लोहरदगा, 15 दिसंबर को गोड्डा और 16 को देवघर में होगी। सीएम एक से दूसरे जिले तक सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। प्रारंभ और अंत में सभा को भी संबोधित करेंगे। जाहिर तौर पर इस दौरान सियासी बातें होंगी और निशाना विपक्ष पर लगेगा। यूपीए नेताओं का भी संबोधन होगा। जोहार यात्रा फरवरी तक चलेगी और इस दौरान हर जिले में सीएम पहुंचेंगे।

खतियानी जोहार यात्रा

बड़ी खबर : नई व्यवस्था : शिक्षक के अवकाश पर भी बंद नहीं होंगे स्कूल ,शिक्षा सचिव के. रविकुमार ने जारी की एसओपी

Leave a Comment