Search
Close this search box.

हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय व सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

Join Us On

कटकमसांडी : बूधवार को हजारीबाग के उपायुक्त नैंसी सहाय ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विभिन्न योजनाओ से सम्बन्धित कागजातों का निरीक्षण कर बीडीओ व सीओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने अंचल कार्यालय में जमीन से सम्बन्धित दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर सीओ को लंबित मामलों को शीघ्र संधारण करने के सख्त निर्देश दिए। वही़ उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों के गायब रहने से सखख्त नाराजगी जताई। औचक निरीक्षण में मात्र एक चिकित्सक अमित कुमार उपस्थित थे, जो रोस्टर के विरूद्ध सीएचसी में मौजूद थे। डीसी ने बगैर रोस्टर के विरूद्ध डियूटी करते चिकित्सक अमित कुमार को कड़ी फटकार लगाई। और डियूटी से भागे प्रभारी व अन्य चिकित्सको व कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का सख्त निर्देश दिए। अंचल कार्यालय मे लगभग दो घंटे तक निरीक्षण कर जमीन सम्बन्धी विभिन्न दस्तावेजों का बारिकी से जांच के बाद सीओ को आवश्यक निर्देश दिए। इधर मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय ने प्लस टू हाई स्कूल में बन रहे भवन मे संवेदक द्वारा बरते जा रहे घोर अनियमितता की शिकायत की। डीसी ने टीम गठित कर जांच कराने व अनियमितता पाए जाने पर संवेदक दीपक मेहता पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बता दें कि यह भवन व चहारदिवारी लगभग चार करोड़ रूपए का है।

हजारीबाग

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Slide Up
x

Leave a Comment