
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से कृषि और उससे संबंधित कोर्सेस में नामांकन के लिए परीक्षा कल
रांची: कृषि पाठ्यक्रमों में नामांकन को लेकर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर दंडाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है।
बता दें कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से कृषि और उससे संबंधित कोर्सेस में नामांकन के लिए कल परीक्षा ली जाएगी। इस संबंध में बताया गया कि यह परीक्षा रांची के तीन केंद्रों में ली जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर लिए गये है, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से ली जा सके। साथ ही परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है।
सुबह 10 बजे से आयोजित होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से कृषि एवं अन्य समवर्गी पाठ्यक्रमों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा कृषि एवं अन्य समवर्गी पाठ्यक्रमों के लिए (पीसीएमबी) परीक्षा 10 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा कराने को लेकर रांची उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
यहां बनाये गये है परीक्षा केन्द्र
बता दें कि रांची के हरमू के सहजानंद चैक के समीप संत कुलदीप हाई स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। साथ ही रांची के बरियातू रोड़ स्थित सेन्ट्रल एकेडमी एवं रांची के डॉ. कामिल बुल्के पथ स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा
बड़ी खबर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2022 : झारखंड के इन सात जिलों में शिक्षकों की भर्ती