
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विभिन्न पद पर होनेवाली बहाली के लिए निकाले गए चार अलग अलग विज्ञापन पिछले दिनों रद कर दिए गए थे।
अब इनके लिए नए सिरे से एक साथ बहाली की जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार ने त्रुटियों को दूर कर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश परिषद को दिया है। उनके आदेश पर अगले माह इन पदों पर नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दरअसल, नियुक्ति में कुछ त्रुटियाँ सामने आने के बाद तत्कालीन शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने उन सभी विज्ञापनों को रद करने का आदेश दिया था। इस बीच उनका स्थानांतरण हो गया। इसके बाद नियुक्ति से संबंधित फाइल वर्तमान सचिव के पास गई तो उन्होंने तत्कालीन सचिव के आदेश को बरकरार रखा।
बता दें कि 23 नवंबर को विभिन्न श्रेणी के 68 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें फाइनेंस एंड एकाउंट आफिसर एमआइएस विशेषज्ञ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, एकाउंट आफिसर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद शामिल थे। इसी तरह 23 दिसंबर 2021 को दो अलग-अलग विज्ञापन जारी कर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे।
बड़ी खबर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2022 : झारखंड के इन सात जिलों में शिक्षकों की भर्ती