होली क्रॉस स्कूल में कार्यक्रम देखने आए अभिभावकों की गाड़ी में लगी आग , एक स्विफ्ट सहित 5 टू व्हीलर में आ गए चपेट में

Join Us On

होली क्रॉस स्कूल में कार्यक्रम देखने आए अभिभावकों की गाड़ी में लगी आग , एक स्विफ्ट सहित 5 टू व्हीलर में आ गए चपेट में

होली क्रॉस स्कूल (HOLY CROSS SCHOOL) हज़ारीबाग़ में शनिवार को टैलेंट फिस्ट 2022 मनाया जा रहा था।

जिसमें विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा कार्यक्रम को देखने आए अभिभावकों की सभी गाड़ियों को विद्यालय के बाहर ही सड़क के किनारे ही पार्क करवाई गई थी।


बतादें कि हजारीबाग शहर के व्यस्ततम इलाकों में से है एक पी टीसी चौक ।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के माता-पिता के वाहन को विद्यालय प्रबंधक के द्वारा विद्यालय के बाहर लगाने का आदेश दिया गया। सड़क पर अनेकों वाहन खड़े हो गए।

वहीं इसी क्रम में अचानक डिजायर फोर व्हीलर एवं 5 टू व्हीलर जिसमें बाइक एवं स्कूटी आग में झुलस गई। आनन फानन दमकल के द्वारा आग मे काबू पाया गया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने संभाला स्तिथि

मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रबंधक के द्वारा प्रशासन को कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी। इस मामले पर ट्रैफिक पुलिस रोहित सिंह ने कहा कि हम सभी ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर विद्यालय परिसर के बाहर तत्पर थे, अचानक वाहन में आग लग गई इसके बाद ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती रही। परंतु हमारी टीम सक्रिय रही और तुरंत आग पर काबू पा लिया गया।

अभिभावकों ने क्या कहा

अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय को पार्किंग की ब्यवस्था करनी चाहिए थी। पर ऐसा नही किया गया। गाड़ी जली है तो इसका जिम्मेवारी विद्यालय प्रबंधन को लेना चाहि और सीसीटीवी के माध्यम से गाड़ी में आग लगने के कारणों का जांच करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही नुकसान का भरपाई विद्यालय को करनी चाहिए।

होली क्रॉस स्कूल

बड़ी खबर : ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर

Leave a Comment