Search
Close this search box.

सरकारी व पारा शिक्षकों को स्कूल के बाहर हाजिरी बनाने पर माने जाएंगे अनुपस्थित, जानें क्या है नई व्यवस्था और कब से होगी लागू

Join Us On

सरकारी व पारा शिक्षकों को स्कूल के बाहर हाजिरी बनाने पर माने जाएंगे अनुपस्थित, जानें क्या है नई व्यवस्था और कब से होगी लागू

सरकारी व पारा शिक्षकों को स्कूल के बाहर हाजिरी बनाने पर माने जाएंगे अनुपस्थित, जानें क्या है नई व्यवस्था और कब से होगी लागू

रांची: झारखंड के सरकारी शिक्षक स्कूल के बाहर हाजिरी बनाने पर अब वे अनुपस्थित माने जाएंगे।

बता दें कि झारखंड सरकार शिक्षकों की उपस्थित को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में निर्धारित समय तक न केवल बच्चे बल्कि शिक्षक भी उपस्थित रहें। इस दौरान समय पर शिक्षक और विद्यार्थी स्कूल पहुंचे और समय पर ही वे घर जाएं।

इसे लेकर सरकार ने कदम उठाते हुए कहा है कि शिक्षकों को अब न केवल ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति बनाना अनिवार्य होगा, बल्कि उन्हें स्कूल जाकर ही अपनी उपस्थिति बनाना होगा।

इसके अलावा शिक्षक अगर अपने घर या स्कूल से बाहर किसी जगह से उपस्थिति बनाते है तो वे अनुपस्थित माने जाएंगे।

जानें कब से लागू होगी नई व्यवस्था


बता दें कि इस व्यवस्था को आगामी एक जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा। इस संबंध में बताया गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर पहली बार जियो फेंसिंग सिस्टम को जोड़ा है।

इसके तहत सभी सरकारी स्कूलों की जियो फेंसिंग की गई है। इसके तहत स्कूल के 50 या 100 मीटर की दूरी तक ही शिक्षक ई-विद्यावाहिनी पर अपनी उपस्थिति बना पाएंगे। इससे बाहर से उपस्थिति बनाने पर सिस्टम उसे स्वीकार नहीं करेगा।

पहले ऐसे होती थी गड़बड़ियां

बता दें कि इससे पहले कुछ शिक्षक अपने घरों से ही उपस्थिति बना लेते थे और स्कूल बाद में पहुंचते थे। साथ ही निर्धारित समय से पहले स्कूल से निकल जाते थे और अपने घर जाकर छुट्टी का समय पोर्टल पर दर्ज कर देेते थे। वहीं अब जियो फेंसिंग होने के बाद इस तरह के काम पर लगाम लगेगी।

जानें शिक्षा सचिव ने क्या कहा

इस संबंध में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार का कहना है कि शिक्षकों का ई-विद्यावाहिनी से उपस्थिति बनाना अनिवार्य होगा। कहा कि पहली बार जियो फेंसिंग की भी व्यवस्था लागू की जा रही है। कहा कि इस व्यवस्था से उपस्थिति नहीं बनाने वाले शिक्षकों को जनवरी माह से वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा।

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दिल्ली में आयोजित झारखण्ड राज्य दिवस समारोह में शामिल , कम समय मे बहुत कुछ बोल गए सीएम

Slide Up
x

Leave a Comment