सीएम हेमंत से दुबारा पूछताछ कर सकती है ईडी, अवैध खनन मामले में इसकी हो सकती है गिरफ्तारी

Join Us On

सीएम हेमंत से दुबारा पूछताछ कर सकती है ईडी, अवैध खनन मामले में इसकी हो सकती है गिरफ्तारी

ईडी 7 दिसंबर को फिर से झारखंड के सीएम हेमंत से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि ईडी की ओर से सीएम को फिर से समन भेजने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार ईडी दूसरी बार झारखंड में अवैध खनन मामले में सीएम से पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पहले ईडी ने 17 नवंबर को रांची के स्थानीय कार्यालय में सीएम हेमंत से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

सूत्रों के अनुसार ईडी अब नेताओं व नौकरशाहों के करीबी पर भी अपनी नजरे बनाये हुए है। इसी क्रम में संभावना जताई जा रही है कि विशाल चैधरी की गिरफ्तारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के पहले ही विशाल की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही थी। बता दें कि विशाल चैधरी पर अवैध खनन में काले धन को निवेश करने का आरोप लगा है।

जानें ईडी ने सीएम हेमंत पर कैसे कसा शिकंजा

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी 19 जुलाई को की गई थी। इसके बाद ईडी को छापेमारी के दौरान 8 जुलाई को पंकज मिश्रा के घर पर सीएम हेमंत सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक मिला था।

साथ ही ईडी को ऐसे कई और ऐसे सबूत मिले, जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में जिक्र किया कि 2 ब्लैंक चेक पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर भी थे। वहीं प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद भी कई अहम खुलासे हुए है।

बड़ी खबर : 28 नवंबर को बुलायी गई झारखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित, अब इस तिथि को होगी बैठक

Leave a Comment