
JSSC ने झारखंड में सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
बता दें कि जेएसएससी (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) ने खान निरीक्षक, कनीय अभियंता (यांत्रिक), मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाईट इंस्पेक्टर, पाइप लाईन इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया है।
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 18 जनवरी 2023 से आवेदन कर सकते है। साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2023 की मध्य रात्रि तक निर्धारित की गई है।
बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को झारखंड राज्य से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से आफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ सकते है।
जानें पदवार रिक्तियां
खान निरीक्षक ः 32
कनीय अभियंता (यांत्रिक) ः 19
मोटरयान निरीक्षक ः 44
स्ट्रीट लाईट इंस्पेक्टर ः 55
पाइप लाईन इंस्पेक्टर ः 16
उम्र सीमा
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 35 वर्ष, ओबीसी 1 व 2 के लिए 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 38 वर्ष एवं एसटी व एससी के लिए 40 वर्ष की अधिक्तम उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक से आफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ सकते है।
परीक्षा शुल्क
जारी विज्ञापन के अनुसार उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रूपये के शुल्क का भुगतान आनलाइ्रन करना है। वहीं एसटी व एससी उम्मीदवारों को 50 रूपये शुल्क का भुगतान करना है। वहीं 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। JSSC नई नियुक्ति
बड़ी खबर :बड़ी खबर : अगले सत्र से कॉलेजों में इंटर की नहीं होगी पढ़ाई