
मुखिया के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्सा, जमकर की नारेबाजी करते हुए घेरा आवास
बेरमो : सरकारी किताबें बेचने के प्रयास मामले में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोटसो के विद्यार्थियों ने प्रधानाध्यापक को निर्दोष बताया।
और सैकड़ों विद्यार्थियों ने बुधवार को स्कूल में छुट्टी के बाद पोटस मुखिया उमेश कुमार महतो के आवास का घेराव कर जमकरनारेबाजी की।
कहा कि प्रधानाध्यापक निर्दोष हैं,
किताबें बेच कर शौचालय मरम्मत करना था। प्रधानाध्यापक को आरोप मुक्त करो, जब्त वाहन छोड़ना होगा, विद्यालय में हस्तक्षेप करना बंद करो आदि नारे छात्रों ने लगाये । बाद में मुखिया विद्यार्थियों से मिलने अपने आवास पहुंचे एवं उन्हें समझा कर लौटा दिया।
मौके पर लीलावती कुमारी कुमकुम कुमारी, हेमन्ती कुमारी, यशोदा कुमारी, डोली कुमारी, रेशमी कुमारी, संतोषी कुमारी लक्ष्मी कुमारी,रोशनी कुमारी, सूरज कुमार,गोपाल कुमार, पप्पू महतो आदि मौजूद थे।
वहीं नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित का कहना है कि मामले में सिर्फ मुखिया के तरफ से लिखित शिकायत मिली है, जब तक विभाग की ओर से लिखित शिकायत नहीं की जायेगी, मामला दर्ज करना असंभव है।
इस संबंध में नावाडीह बीइइओ कामता प्रसाद मेहता से फोन पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया।
मुखिया ने दी धरना की चेतावनी
पोटसी मुखिया ने कहा कि विद्यालय में बढ़ती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मुझे कई बार शिकायत की थी। विद्यालय के बच्चों के लिए उपलब्ध सरकारी किताबों को प्रधानाध्यापक ने बेचने का भी प्रयास किया।
विद्यार्थियों को बहला-फुसला कर मेरे आवास का घेराव करा कर दबाव बनाने का प्रयास प्रधानाध्यापक ने किया। यदि विभाग व पुलिस दोषी पर कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीणों के साथ थाना गेट के समक्ष आगे धरना देंगे ।