पारा शिक्षकों के लिए 28 नवम्बर होने वाला है लक्की , इनके इन मांगों पर होगा निर्णय

Join Us On

पारा शिक्षकों के लिए 28 नवम्बर होने वाला है लक्की , इनके इन मांगों पर होगा निर्णय

पारा शिक्षकों ( Para_teacher )के लिए 28 नवम्बर 2022 बहुत ही लक्की साबित होने वाला है। इनके सभी मांगो पर समीक्षा करने के उपरांत बड़ा निर्णय लिए जाने की संभावना है।

इसे लेकर मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आप्त सचिव अवध नारायण प्रसाद ने बैठक को लेकर पत्र जारी की गई है।

आप्त सचिव द्वारा जारी पत्र में सचिव, शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, झारखण्ड, राँची।

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, झारखण्ड, राँची , राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद्, राँची ,सचिव, झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची को सूचित किया गया है।


पत्र में कहा गया है कि माननीय मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा एम.डी.आई. भवन स्थित कार्यालय कक्ष में दिनांक – 28.11.2022 को पूर्वा0 11.00 बजे एक बैठक आहूत की गई है।

इन विषयों की होगी समीक्षा

बैठक में प्रधानाध्यापकों के पद सृजन तथा सहायक अध्यापकों ( पारा शिक्षकों ) से जुड़ी समस्याओं यथा वेतन विसंगति, अनुकम्पा, आकलन परीक्षा, कल्याण कोष, कर्मचारी भविष्य निधि आदि विषयों पर समीक्षा की जाएगी ।

निदेशानुसार अनुरोध है कि उक्त बैठक में वांछित प्रतिवेदन के साथ ससमय भाग लेने की कृपा की जाय।

बड़ी खबर : इंटर की पढ़ाई बंद करने से पहले शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा निर्णय

बड़ी खबर : झारखंड में इस तिथि से शुरू होगी धान की खरीदारी, 2.74 लाख किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment