अधिकारी बने छात्र ने अपने स्कूल को लिया गोद , डीएसई की अनुमति के साथ ही होगा ये बदलाव

Join Us On

अधिकारी बने छात्र ने अपने स्कूल को लिया गोद , डीएसई की अनुमति के साथ ही होगा ये बदलाव

हजारीबाग: जिस स्कूल में पढ़ाई कर छात्र एक अधिकारी बना उस स्कूल को अब छात्र ने गोद ले लिया है।

बता दें कि यह मामला हजारीबाग शहर के वार्ड 26 स्थित राजकीय बालिका मध्य विद्यालय कुम्हार टोली का है।

यहां के छात्र रहे वार्ड 27 जादो बाबू चैक निवासी रितेश कुमार गुप्ता ने इस स्कूल को गोद लिया है। इनके पिता का नाम स्व महेंद्र प्रसाद गुप्ता है।

बता दें कि रितेश कुमार गुप्ता वर्तमान में डीपी वल्र्ड लुआंडा अंगोला की एक कंपनी में सीएफओ के पद पर कार्यरत हैं। रितेश अब अपनी ओर से इस विद्यालय का सुंदरीकरण कराएंगे और डीएसई संतोष गुप्ता ने भी बीते 16 सितंबर 2022 इसकी अनुमति उन्हें दे दी थी। वहीं अनुमति मिलने के बाद स्कूल सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।

जानें क्या है कहानी

बताते चलें कि रितेश कुमार गुप्ता ने वर्ष 1984 में अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी राजकीय बालिका मध्य विद्यालय कुम्हार टोली से की थी।

इनके अलावा इनके दो बड़े भाई राजेश गुप्ता एवं रूपेश गुप्ता ने भी इसी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी। यही कारण है कि सभी भाईयों का इस स्कूल से विशेष लगाव रहा है और सभी भाइयों ने मिलकर इस स्कूल के सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया है।

स्कूल में इन सुविधाओं को किया जाएगा बहाल

डीएसई से अनुमति मिलने के बाद स्कूल में काम शुरू करा दिया गया है। रितेश कुमार गुप्ता ने इस संबंध में बताया कि स्कूल का रंग रोगन, इसकी मरम्मति, विद्यालय की बाउंड्री को तीन फीट ऊंचा करने, मुख्य द्वार का सुंदरीकरण, विद्यार्थियों के लिए शौचालय एवं पेयजल की सुविधा को सुदृढ़ किया जाएगा।

साथ ही खेलकूद मैदान का भी समतलीकरण और अल्बेस्टर सीट से बने छत वाले कमरे को हॉल बनाया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि स्कूल में चार सेट कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा और आवश्यकतानुसार ब्लैक बोर्ड के साथ बेंच-डेक्स भी लगाया जायेगा।

बड़ी खबर : झारखंड में इस तिथि से शुरू होगी धान की खरीदारी, 2.74 लाख किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment