
हजारीबाग में मृतक श्रद्धालुओं के आश्रितों को सीएम हेमंत सोरेन ने राहत कोष से दिये 3-3 लाख
रांची: मृतक 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को सीएम हेमंत सोरेन ने आर्थिक सहायता प्रदान की है। बता दें कि 17 सितंबर 2022 को गिरिडीह जिले से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस हजारीबाग जिले के टाटीझरिया स्थित सिवाने नदी पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
इस घटना में मृत सिख समुदाय के 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सीएम हेमंत सोरेन ने तीन -तीन लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा।
मौके पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई लोग उपस्थित थे।
इनके परिजनों को दी गई सहायता राशि
सीएम हेमंत सोरेन ने जिन मृतक के आश्रितों को सहायता राशि सौंपी है, उनमें दिवंगत रणवीर कौर सलूजा के पति हरवंश सिंह, दिवंगत जगजीत सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह, दिवंगत रविंद्र कौर के पति अजीत सिंह, दिवंगत भूपेंद्र सिंह सेवक की पत्नी सुजेन्द्र कौर, दिवंगत कमलजीत कौर के पति अजिंद्र सिंह, दिवंगत अमृतपाल सिंह की माता राजेंद्र कौर एवं दिवंगत हरमीत सिंह के पिता जीवन सिंह शामिल रहे।
बड़ी खबर : तृतीय वर्ग में नियुक्ति के लिए प्रखंड और चतुर्थ वर्ग के लिए पंचायत बने आधार : मूलवासी सदान मोर्चा
बड़ी खबर : झारखंडी का कारनामा : फेसबुक से प्यार,फिर बच्चे के साथ महिला पहुंची प्रेमी के घर,