इंटरमीडिएट में कई विषयों की पढ़ाई हो जाएगी बन्द, ये है वजह

इंटर वोकेशनल : पंजीयन व परीक्षा फॉर्म का नोटिस जारी, जेईई मेन का 30 तक कर सकेंगे आवेदन

Join Us On

इंटरमीडिएट में कई विषयों की पढ़ाई हो जाएगी बन्द, ये है वजह

झारखंड में अगले सत्र से कई बदलाव देखने को मिल सकता है। सत्र 2023 से झारखंड के 65 अंगीभूत कॉलेजों और 45 संबद्ध डिग्री महाविद्यालय में इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं लेने की तैयारी चल रही है। ऐसे में राज्य के प्लस टू स्कूलों में अगर पदों का सृजन नहीं होने पर कई विषयों की पढ़ाई इंटरमीडिएट में बंद हो जाएगी।

वर्तमान समय में प्लस टू स्कूलों में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मानव शास्त्र, मनोविज्ञान व कंप्टूयर से संबंधित विषय के अलावा जनजातीय विषय के शिक्षक ही नहीं हैं। +2 स्कूलों में सिर्फ 11 विषयों के ही शिक्षकों के पदों का सृजन है।

वहीं, अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में ऐसे सभी विषयों की वहाँ पढ़ाई होती है।

23 नवम्बर को होने वाला है निर्णय

उच्च शिक्षा व स्कूली शिक्षा विभाग के बीच 23 नवंबर को होने वाली बैठक में अगर 2023 के नए शैक्षणिक सत्र में 110 अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेज में पढ़ाई बंद करने का निर्णय लेने की संभावना है । जिसके बाद नया नामाकंन नहीं हो सकेगा। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं इन संस्थानों में 2022 में नामांकन लिये होंगे उनका ही इंटरमीडिएट वर्ष 2024 तक कोर्स पूरा कराया जाएगा।

राज्य सरकार को प्लस टू स्कूलों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व मॉडल स्कूल में कई विषयों के शिक्षकों के पदों का सृजन करना होगा एवं उन पदों पर नियुक्ति करनी होगी।

प्लस टू स्कूलों में इन विषयों के हैं शिक्षक

हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्रत्त्, इतिहास, भूगोल, कॉमर्स, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त् और जीव विज्ञान।

प्लस टू स्कूलों में इन विषयों के नहीं हैं शिक्षक

राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्रत्त्, दर्शनशास्त्रत्त्, मानव शास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, कंप्टूयर और जनजातीय विषय।

बड़ी खबर : झारखंड की दो आंगनबाड़ी सेविका बर्खास्त, फर्जी राशनकार्ड धारकों पर भी गिरेगी गाज

x

Leave a Comment