
जमशेदपुर के पास सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर की एम टाइप कॉलोनी के क्वार्टर एम-47 निवासी फुटबॉल खिलाड़ी 51 वर्षीय इमानवेल टेरला ने रविवार को अपनी पत्नी व बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर लीया। एक ही परिवार के तीन लोगों जान जाने से कोहराम मच गया। पूरा परिवार लातेहार के नेतरहाट का रहनेवाला था। हत्या चापड़ से की गई है।
रविवार दोपहर बाद से इस परिवार को किसी ने देखा नहीं था
लोगों ने इसकी सूचना पार्षद रंजन सिंह को दी। पार्षद ने पुलिस बुलाकर गेट तोड़वाया तो देखा कि घर में तीनों के शव पड़े थे।
मृतकों में पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी इमानवेल टेरला, 10 वर्षीय पुत्र अंकन और पत्नी एनिमा एर्रे शामिल हैं।
एनिमा का तबादला आदित्यपुर से नामकुम ईएसआई अस्पताल हो गया था। जमशेदपुर
मृतकों में पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी इमानवेल टेरला, 10 वर्षीय पुत्र अंकन और पत्नी एनिमा एर्रे शामिल हैं।
एनिमा का तबादला आदित्यपुर से नामकुम ईएसआई अस्पताल हो गया था।
बड़ी खबर : झारखंड की दो आंगनबाड़ी सेविका बर्खास्त, फर्जी राशनकार्ड धारकों पर भी गिरेगी गाज