
संयुक्त स्नातक प्रतियोगी परीक्षा को लेकर JSSC ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन
रांची: JSSC (झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग) के विज्ञापन संख्या 05/2021, झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए बीते वर्ष अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गये थे।
इसे लेकर जेएसएससी की आरे से अन्तर्गत वैध आवेदकों के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में बताया गया है कि अपरिहार्य कारणवश अद्यतन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।
नोटिस में बताया गया है कि उम्मीदवार फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड 18 नवंबर से 02 दिसंबर 2022 की मध्यरात्रि तक कर सकते है।
ऐसे करें अपटेड
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए उम्मीदवार अधिकृत वेबसाई www.jssc.nic.in पर लिंक पर जाये। इसके बाद उपर्युक्त उल्लेखित लिंक पर जाकर लॉगिन करने के क्रम में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में पूर्व प्रविष्ट मोबाईल संख्या एवं ई-मेल आई.डी. पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के माध्यम से ही लॉगिन करें।
इस लॉगिन करने के पश्चात् अभ्यर्थियों द्वारा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के पूर्व आवेदन संख्या के साथ अनिवार्य रूप से नए पासवर्ड का निर्माण किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
बता दें कि अभ्यर्थी फोटो एवं हस्ताक्षर को छोड़कर अपने द्वारा पूर्व में आवेदन पत्र में की गई प्रविष्टि को देख सकते हैं किन्तु उक्त प्रविष्टियों में संशोधन करने हेतु सक्षम नहीं होंगे।
अद्यतन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किये जाने पर रद्द होगी अथ्यर्थिता
बता दें कि अभ्यर्थियों द्वारा अद्यतन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किये जाने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है। साथ ही उक्त परिप्रेक्ष्य में उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा तिथि विस्तारित करने संबंधी समर्पित आवेदनों पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।