
रांची: जेपीएससी/ झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पशु चिकित्सकों के नियमित एवं बैकलाग पदों पर नियुक्ति निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए कुल 684 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 313 आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए हैं। शेष 371 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं और ये सभी अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होंगे।
बता दें कि आयोग ने कुल 166 रिक्ति के विरुद्ध पांच गुना तथा 500 से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा लेने की बजाए सीधे साक्षात्कार आयोजित करने का निर्णय लिया है। नियुक्ति नियमावली में किए गए प्रविधान के तहत यह निर्णय लिया गया है।
अभ्यर्थी 2 दिसंबर तक जमा करें प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित कापी
आयोग ने साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए सभी अभ्यर्थियों से आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित कापी दो दिसंबर तक जमा करने को कहा है। साथ ही आयोग ने बैकलाग पदों के लिए साक्षात्कार की संभावित तिथि 19 दिसंबर निर्धारित की है। नियमित नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि की घोषणा जल्द ही हो सकती है। वहीं आयोग ने योग्य एवं अयोग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है, जिसे आप जेपीएससी की आफिशियल वेबसाईट पर देख सकते है।
जानें साक्षात्कार में कैसे दिये जाएंगे अंक
बता दें कि अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 100 अंकों का लिया जाएगा। इसमें से अधिकतम 20 अंक साक्षात्कार से मिलेंगे, जबकि अभ्यर्थियों को 80 अंक एकेडमिक अंकों से दिये जाएंगे। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के अंकों पर अधिकतम 10-10 अंक तथा वेटरीनरी साइंस एंड एनिमल हस्बेंड्री के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम 60 अंक निर्धारित किए गए हैं।