झारखंड में अब ड्रोन से होगी पार्सल की डिलीवरी, इन जिलों में डाक विभाग का सर्वे शुरू

Join Us On

झारखंड में अब ड्रोन से होगी पार्सल की डिलीवरी, इन जिलों में डाक विभाग का सर्वे शुरू

अब झारखंड में ड्रोन से पार्सल की डिलीवरी जल्द ही आरंभ होने वाली है।

बता दें कि गुजरात में सबसे पहले सफल पायलट परीक्षण शुरू किया गया था। इस प्रशिक्षण के तहत भारतीय डाक विभाग ने बीते 27 मई 2022 को गुजरात में कच्छ जिले के भुज तालुका के हबाय पोस्ट ऑफिस से भचाउ के नेर गांव तक ड्रोन के जरिए पार्सल पहुंचाया था। इस ड्रोन ने 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए चिकित्सा से संबंधी पार्सल को बिल्कुल सही तरीके से डिलीवरी दी।

इसे देखते हुए डाक विभाग अब झारखंड में भी यह सेवा शुरू करने पर कार्य आरंभ कर दिया है। इसके तहत डाक विभाग ने झारखंड के कई जिलों में सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया है।

दवा सहित जरूरी जीचें पहुंचाने की है योजना

इस संबंध में बताया गया कि शुरुआती तौर पर ड्रोन के माध्यम से सरकारी कर्मियों को दवा जैसी अन्य जरूरी जीचें पहुंचाने की योजना तैयारी की गई है। इसे लेकर धनबाद डिवीजन के धनबाद और बोकारो जिला में विभाग ने इस बाबत जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है। बता दें कि इस प्रशिक्षण के तहत ड्रोन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाक पहुंचाने में आने वाली लागत का अध्ययन किया जायेगा।

साथ ही डाक पहुंचाने के कार्य में संलग्न कर्मचारियों के बीच समन्वय को भी देखा जाएगा। अगर वाणिज्यिक रूप से प्रयोग सफल रहा, तो डाक पार्सल सेवा जल्द ही शुरू किया जाएगा।

धनबाद-बोकारो में ड्रोन सेवा शुरू करने पर कार्य हुआ शुरू

बता दें कि धनबाद-बोकारो में ड्रोन सेवा शुरू करने पर कार्य शुरू हो चुका है। डाक विभाग की ओर से अभी क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे में देखा जा रहा है कि जिस स्थान पर डाकिया नहीं पहुंच पाते हैं, वहां ड्रोन से पार्सल की डिलीवरी को कैसे सुगत बनाया जाए। बताया गया कि पहले चरण में सरकारी कर्मियों को दवा जैसी जरूरी वस्तुएं पहुंचाने का परीक्षण किया जाएगा।

बड़ी खबर : मुखिया ने निजी खर्च से स्लेट और पेंसिल का किया वितरण

Leave a Comment