धनबाद के ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में हुआ भू-धंसान, लोगों में दहशत

Join Us On

धनबाद के ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में हुआ भू-धंसान, लोगों में दहशत

धनबाद: धनबाद जिले के ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में आज शुक्रवार की सुबह भू-धंसान की घटना हुई। बताया गया कि यह भू-धंसान एक सौ मीटर के दायरे में हुई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में कई लोगों के मलबे में दबने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई। वहीं घटना के बाद से आउटसोर्सिंग के समीप बिहार-बंगाल धौड़ा के 40 परिवार में काफी दहशत का माहौल है। भू-धंसान के कारण धौड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते में भी दरार पड़ गई है, जिसे देख लोग सहमे हुए है।

ईसीएल प्रबंधन पहले ही घोषित कर चुका है डेंजर जोन

बता दें कि ईसीएल प्रबंधन की ओर से उस क्षेत्र को पहले ही डेंजर जोन घोषित किया जा चुका है। साथ ही धौड़ा के लोगों को कई बार वहां से अपने घरों को खाली करने का नोटिस भी दिया है। जानकारी के अनुसार जहां भू-धंसान की घटना घटी है उस क्षेत्र में 100 मीटर के दायरे में करीब 5 फीट जमीन नीचे धंस गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस, सीआईएसएफ एवं ईसीएल की पेट्रोलिंग पार्टी भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

इसीएल प्रबंधन एवं सीआईएसफ की टीम कर रही जांच-पड़ताल

घटना को लेकर कापासारा कोलियरी प्रबंधन से लेकर आउटसोर्सिंग प्रबंधन और सीआईएसफ विभिन्न श्रम संगठन, सुरक्षा विभाग से जुड़े लोग वहां पहुंचे हुए है। साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे है। सूत्रों के अनुसार डिपार्टमेंटल माइंस के समीप बनाया हुआ अवैध उत्खनन स्थल का भी निरीक्षण प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों से करवाया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है।

news jh update

बड़ी खबर : PGT TGT शिक्षकों की नियुक्ति : केंद्रीय विद्यालय के 4014 पदों पर सीधी भर्ती के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज

Leave a Comment