
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर 2022 को सीएम हेमंत सोरेन का घेराव करेंगे। बतादें कि शिक्षा एवं शिक्षक हित के विभिन्न विषयों का निष्पादन नहीं होने पर शिक्षक संघ की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है।
इससे पहले शिक्षक संघ ने आंदोलन के द्वितीय चरण में सांसद और विधायकों को मांगपत्र सौंपा था, लेकिन किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाये जाने के बाद अब यह कदम उठाया जा रहा है। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छठे वेतनमान में एक जनवरी 2006 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए न्यूनतम आरंभिक वेतन की विसंगति का निराकरण, शिक्षकों के लिए सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना की स्वीकृति, अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली में संशोधन करते हुए एक बार गृह जिला में स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करना एवं गैर शैक्षणिक एवं लिपिकीय कार्य बोझ से मुक्ति के संबंध में मांग पत्र समर्पित करते हुए अनुरोध किया गया है।
प्रवीण कुमार ने बताया कि यह आंदोलन का तृतीय चरण है, जिसमें 19 नवंबर को रांची कूच कर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा।

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी दिया अपना समर्थन
बता दें कि राज्य अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने भी शिक्षक हित में दिनांक 19 नवंबर को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आहूत मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, धनबाद ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। अध्यक्ष जिले के शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाये।
बड़ी खबर : शिक्षक नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह निर्देश, झारखंड सरकार को जारी किया नोटिस