शिक्षक संघ ने डीएमएफटी फण्ड से सभी सरकारी स्कूलों में लैपटॉप या टैबलेट उपलब्ध करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Join Us On

शिक्षक संघ ने डीएमएफटी फण्ड से सभी सरकारी स्कूलों में लैपटॉप या टैबलेट उपलब्ध करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हजारीबाग के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में संघ के वरीय सदस्य जावेद अहमद, संजय चंद, राजेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा माननीय सांसद, उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग को ,जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट फंड (डीएमएफटी) से जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों जहां कक्षा 1 से 5 एवं 1 से 8 तक चलाई जाती है ,वहां एक लैपटॉप या टैबलेट की उपलब्धता की अनिवार्यता के तहत एक ज्ञापन सौंपा गया।

विद्यालयों में ये डेटा भरी जाती है ऑनलाइन

ज्ञातव्य है कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का ऑनलाइन गोपनीय डाटा प्रारंभिक विद्यालय द्वारा भरा जाता है।
प्रारंभिक विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन भरे जाने वाले गोपनीय डाटा के तहत,ई- कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति डाटा ,साइकिल का छात्र डाटा,डहर ऐप में शिशु पंजी संधारण, ई विद्या वाहिनी में छात्र डाटा एवं छात्र प्रोग्रेस रिपोर्ट ,यू- डायस प्लस में विद्यालय डाटा भरना ,विद्यालय विकास योजना बनाना ,एसएमसी एवं पीटीएम की बैठक का गूगल लिंक भरना, आजादी का अमृत महोत्सव का गूगल लिंक, विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम (एसएचडब्ल्यूपी) ,खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा के तहत कार्यक्रम करना और लिंक भरना, डीजी साथ लिंक पर शिक्षक और छात्रों को कार्य करना ,मध्यान्ह भोजन योजना का प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्ट करना इत्यादि अनिवार्य कार्य किए जाते हैं।

इन कार्यों को पैसे देकर साइबर सेंटर पर करवाया जाता है ।कुछ कार्यों को विभाग द्वारा दिए गए आईडी एवं पासवर्ड द्वारा गोपनीयता के साथ करना होता है ,ऐसे कार्यों को बाहर साइबर सेंटर पर करवाने से गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है

ऑनलाइन कार्यों की अधिकता एवं गोपनीयता के आलोक में की गई मांग

ऑनलाइन कार्यों की अधिकता एवं गोपनीयता के आलोक में डीएमएफटी फंड से सभी प्रारंभिक विद्यालयों में ऑनलाइन कार्यों के सुचारू रूप से निष्पादन हेतु लैपटॉप / टैब की अति आवश्यकता के मद्देनजर संघ द्वारा यह मांग की गई है।

बड़ी खबर : शिक्षक नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह निर्देश, झारखंड सरकार को जारी किया नोटिस

Leave a Comment