झारखंड आज मनाएगा 22 वां स्थापना दिवस , राज्य को मिलेगी कई सौगात

Join Us On

झारखंड आज मनाएगा 22 स्थापना दिवस , राज्य को मिलेगी कई सौगात

झारखंड आज 22 वां स्थापना दिवस मनाएगा। झारखंड इन 22 सालो में में कई मुकाम हासिल किए। आज झारखंड साढ़े तीन करोड़ लोगों के सपनों को नई उड़ान देने की तैयारी में है।


राज्य स्थापना दिवस और
बिरसा मुंडा की जयंती पर मंगलवार को हेमंत सरकार झारखंडवासियों को कई सौगात भी देंगे। झारखंड के 22वें स्थापना दिवस पर सीएम राज्य को 7319 करोड़ की योजनाओं सौगात देंगे। वे मोरहाबादी में आयोजित राजकीय मुख्य समारोह में कई नई योजनाओं को भी लांच करेंगे। मुख्यमंत्री 5443 करोड़ की 147 योजनाओं का शिलान्यास और 1876 करोड़ की 222 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इतना ही नहीं लाभुकों के बीच दो हजार करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा।

ये योजनाएं होंगी शुरू

मुख्यमंत्री मंगलवार को सीएम सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, सीएम शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य स्किल स्कीम योजना शुरू करेंगे। वहीं, इंडस्ट्रियल पार्क एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी व एथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी भी लांच करेंगे।

मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल के शामिल होने पर अब भी संशय

राज्य स्थापना दिवस पर मोरहाबादी में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल के शामिल होने पर संशय है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका के कारण राजभवन असहज है।

बड़ी खबर : भूख से मौत पर झारखंड सरकार और हाइकोर्ट आमने सामने , कोर्ट ने मांगा जवाब

Leave a Comment