
सीएम हेमंत सोरेन ने सीओ व अन्य अफसरों पर भूमि का अवैध एलपीसी निर्गत कर निबंधन करने में संलिप्त पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि यह मामला देवघर से जुड़ा हुआ है। मामले को लेकर बताया गया कि देवघर के तत्कालीन अवर जिला निबंधक राहुल चैबे, तत्कालीन अंचल अधिकारी अमर प्रसाद और तत्कालीन अंचल अधिकारी जयवर्द्धन कुमार के विरुद्ध पीई दर्ज करते हुए एसीबी से जांच कराने का निर्देश दिया है।
देवघर उपायुक्त ने सरकार को पर्याप्त साक्ष्य भी किया समर्पित
बता दें कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी देवघर द्वारा इन पदाधिकारियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य भी समर्पित किया है। इसके बाद सीएम हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि यह मामला मौजा श्यामगंज, थाना नंबर 413, प्लॉट नंबर 240, कुल रकबा 114.78 डिसमल भूमि का अवैध एलपीसी निर्गत कर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत कर अवैध रूप से भूमि की खरीद बिक्री से जुड़ा हुआ है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बता दें कि बीते कुछ माह पहले देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को इस बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से मामले की जांच प्रारंभ कराई। जांच के दौरान ऐसे गई साक्ष्य पाए गए, जिससे स्पष्ट हो गया कि तत्कालीन अधिकारियों ने भूमि माफियाओं की गलत तरीके से मदद की है। साथ ही इसका लाभ उठा कर माफियाओं ने जमीन की अवैध रूप से खरीद बिक्री की है। वहीं जांच के बाद देवघर उपायुक्त ने इस मामले में साक्ष्य के साथ सरकार से शिकायत की।
बड़ी खबर : झारखंड के इन विश्व विद्यालयों में होगा ओपेन यूनिवर्सिटी की पढ़ाई, कर सकते हैं ये कोर्स