
बाल दिवस के मौके पर चौपारण बीईईओ राकेश कुमार सिंह बच्चों के पहुंच उन्हें खास संदेश दिया। वे मध्य विद्यालय सिंहपुर ,चौपरण के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। मध्य विद्यालय सिंहपुर में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार के द्वारा नेहरू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई । इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भाषण, निबंध आदि का भी आयोजन किया गया।
बच्चों के साथ बीईईओ ने ऐसे मनाया बाल दिवस
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है ।नेहरू जी को बच्चों से बड़ा स्नेह था और वे इन्हें देश का भविष्य निर्माता मानते थे। स्नेह भाव के कारण बच्चे उनसे बेहद लगावऔर प्रेम रखते थे और उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे ।
उनके आदर्शों पर चलकर एक अच्छे भारत का निर्माण करना बच्चों कंधों पर है ।बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की उन्होंने सराहना की एवं अपने हाथों से बच्चों को पुरस्कृत किया । वहीं इससे पूर्व बीईईओ बच्चों के साथ नेहरू जी चरित्र में नजर आए। बीईईओ भी बच्चों के साथ घुलमिलकर बातें की। और उन्हें पढ़लिखकर चाचा नेहरू के अधूरे सपने को पूरे करने की प्रेरणा दी।
वहीं प्रधानाध्यापक श्री कमलेश कुमार कमल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस का अर्थ है बच्चों का दिन ।
पंडित नेहरू ने कहा था कि आज के बच्चे हमारे देश का भविष्य है इसलिए उन्हें प्यार और देखभाल की जरूरत है जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सके और देश इन पर गर्व कर सके । नेहरू जी का मानना था कि बच्चों का मन बहुत साफ होता है और कोई भी चीज बच्चों का मन में असर डालता हैं इसलिए उनके कर्तव्य का उन्हें ज्ञान होना चाहिए और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छे से विकास करें ताकि एक अच्छे भारत का निर्माण हो सके । कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार प्रजापति ने किया ।
मौकेे पर ये थे उपस्थित
मौके पर विद्यालय के शिक्षक गौतम कुमार राणा ,अनिल कुमार महतो, प्रेम पासवान, ऋषि कपूर वर्मा, रागिनी कुमारी, मंजू कुमारी ,प्रभावती देवी, रिंकू कुमारी आदि ने शिक्षक कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया ।
बड़ी ख़बर : झारखंड विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री तक को नहीं छोड़ा, लगाए गम्भीर आरोप