टेट सफल सहायक अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री के वार्ता के बाद आंदोलन किया स्थगित, स्थाईकरण के साथ वेतनमान

Join Us On

टेट सफल सहायक अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री के वार्ता के बाद आंदोलन किया स्थगित, स्थाईकरण के साथ वेतनमान

टेट सफल सहायक अध्यापक संघ झारखण्ड प्रदेश के वार्ताकार सदस्यों और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बीच शनिवार को देर शाम भंडारीदह स्थित पैतृक आवास पर वार्ता हुई।

वार्ता में शिक्षा मंत्री से वार्ताकार सदस्यों ने स्थाईकरण के साथ वेतनमान के सम्बंध में कई तथ्यों को दिखाया। उससे पहले शिक्षा मंत्री श्री महतो ने बैठक की शुरुआत में ही कहा कि वार्ता और आंदोलन दोनों एक साथ नहीं हो सकता।

उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि आपलोग दिन तय कीजिए मैं शिक्षा सचिव को निर्देश दे दूंगा । आपलोग संपूर्ण दस्तावेज और पूरी दलीलों के साथ अपना पक्ष रखिए। आरक्षण रोस्टर समेत अन्य बिंदुओं पर नियमसंगत रहे तो मुझे वेतनमान देने में कोई आपति नहीं ।

आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित करने का निर्णय

जब बातचीत से समाधान होना है तो आंदोलन ज़रूरी नहीं है। उनके आग्रह पर अधिकारी संग वार्ता होने तक सभी प्रकार के आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया। वहीं घेराव कार्यक्रम सहित अन्य आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का पत्र अनुमंडलाधिकारी को अवश्य दे देंगे।

वार्ता में मंत्री जी के बुलावे पर नारायण महतो भी उपस्थित थे । वहीं वार्ताकार सदस्यों में प्रमोद कुमार, मोहन मंडल,कुणाल दास,डोमन महतो,मीना कुमारी,संजय मेहता,सीमांत घोषाल, झरीलाल महतो,सुनील कुमार यादव सहित अन्य टेट सफल सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

बड़ी खबर : स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण पर विधानसभा के विशेषसत्र में आज होगा पेश

Leave a Comment