
हजारीबाग: परिसदन सभागार में संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड के.रवि कुमार ने हजारीबाग में चल रहे संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के संदर्भ में 25-सदर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। मौके पर निर्वाची निबंधन पदाधिकारी एसडीओ विद्या भूषण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अभियान की सफलता के लिए बीएलओ को घर घर जा कर मतदाताओं से नया मतदाताओं का प्रपत्र 6 भरवा कर नए मतदाताओं को जोड़ने, त्रुटि निराकरण की प्रक्रिया करने सहित ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इलेक्शन कमीशन के ऐप या पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण की गति को बढ़ाने के लिए बूथ लेवल पर जागरूक करने पर बल देते हुए ।
सुपरवाइजर को दैनिक रूप से बीएलओ को मॉनिटरिंग करने को कहा। बैठक के दौरान सीइओ ने कई बूथों के बीएलओ के मोबाइल पर संपर्क कर गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही क्षेत्र में एवं बूथों पर आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली।
इस दौरान बीएलओ को प्रोत्साहित किया एवं चुनाव आयोग के प्रचार प्रसार सामग्रियों को प्रदर्शित कर मतदाता सूची को स्वस्थ एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए तत्परता से काम करने की नसीहत दी।
हजारीबाग भ्रमण के क्रम में सीईओ के रवि कुमार ने कटकमसांडी प्रखंड के कुछ बूथों का निरीक्षण कर मतदाताओं एवं बीएलओ से बात की। मतदाता सूची
बड़ी खबर : तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के नौकरी के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा बदलाव , झारखंड विधानसभा से हुआ पारित