
बीआरपी सीआरपी का 10 हज़ार तक मानदेय बढ़ेगा। पारा शिक्षकों के बाद अब राज्य में BRP CRP के लिए भी सेवा शर्त नियमावली बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
नियमावली बनाने के लिए गठित कमेटी ने शुक्रवार को बैठक कर नियमावली के प्रस्ताव पर विचार कर बताया गया कि सेवा शर्त नियमावली में बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में 10 हजार तक की बढ़ोतरी समेत अन्य सुविधाएं देने का प्रावधान करने की संभावना है।
वर्तमान में इतना मिलता है मानदेय
राज्य में लगभग तीन हजार BRP CRP कार्यरत हैं। इनकी नियुक्ति सर्व शिक्षा अभियान के तहत हुआ था। वर्तमान में बीआरपी को 15500 रुपया व सीआरपी को 16500 रु मानदेय मिलता है। इसके अलावा बीआरपी को 1000 रुपयाऔर सीआरपी को 1200 रुपया यात्रा भत्ता दिया जाता है। बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में पिछली बढ़ोतरी वर्ष 2019 में हुई थी।
प्रतिवर्ष तीन फीसदी मानदेय वृद्धि के साथ अवकाश की भी मिलेगी सुविधा
बतादे कि सेवा शर्त नियमावली में प्रति वर्ष मानदेय में बढ़ोतरी का भी प्रावधान की सम्भवना है। मानदेय में प्रति वर्ष तीन फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। नियमावली में अवकाश की सुविधा भी मिलेगी । कमेटी अपनी अनुशंसा विभाग को जल्द ही सौंपेगी। सरकार के स्तर से इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
बतादे की बीआरपी- सीआरपी की सेवा शर्त नियमावली बनाने के लिए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निर्देश पर ही कमेटी गठित की गयी थी।
बड़ी खबर : तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के नौकरी के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा बदलाव , झारखंड विधानसभा से हुआ पारित