झारखंड विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री तक को नहीं छोड़ा, लगाए गम्भीर आरोप

Join Us On

झारखंड विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री तक को नहीं छोड़ा, लगाए गम्भीर आरोप

रांची: झारखंड विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में सीएम हेमंत सोरेन ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री अब लोगों को फोन पर धमकाने लगे हैं।

इससे आप समझ सकते है कि देश की क्या स्थिति हो गयी है ? श्री सोरेन ने सदन में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रेपिस्ट को माला पहनाकर जेल से छुड़वा देते है और दूसरे राज्यों में जो रेप करने वाले लोग हैं, उन्हें भारतीय जनता पार्टी के लोग अपना समर्थन देते है।

उन्होंने कहा कि दुमका की बच्ची के साथ हादसा होता है, तो लोग हवाई जहाज से यहां आ जाते है।

वहीं हत्यारे, अपराधी, लुटेरे और मॉब लिंचिंग करने वालों को ये लोग माला पहनाते हैं, तो ये लोग देश में क्या सामाजिक समरसता बनायेंगे ? मौके पर सीएम ने पीएम के साथ विपक्ष पर अन्य कई आरोप लगाएं।

आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों को हमेशा संघर्ष करना पड़ा है: हेमंत सोरेन / झारखंड विधानसभा

विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों को हमेशा से संघर्ष करना पड़ा था और करना पड़ रहा है। कहा कि वर्तमान सरकार बहुसंख्यक आदिवासी, दलित, पिछड़ों को इतना मजबूत करेगी कि लोग ऐसे सामंती विचारधारा वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि ये लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा के नाम पर वोट मांगते हैं। वहीं हम जनका का पेट भरकर, उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराते है और इसके बाद जनता का पैर पकड़कर उनका वोट मांगते हैं।

बड़ी खबर :तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के नौकरी के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा बदलाव , झारखंड विधानसभा से हुआ पारित

Leave a Comment