Search
Close this search box.

सीएम हेमंत ने भाजपा पर लगाया गंदगी फैलाने का आरोप

Join Us On

सीएम हेमंत ने भाजपा पर लगाया गंदगी फैलाने का आरोप

रांची: विधानसभा में आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में रिक्त पदों एवं सेवाओं को लेकर आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 को पेश किया। इस दौरान विपक्ष की ओर से इसमें कई संशोधन करने का प्रस्ताव आया, लेकिन सरकार ने माले विधायक विनोद सिंह के प्रस्ताव को छोड़कर सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया। इसके बाद ध्वनिमत से आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 को पारित कर दिया गया। मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज विपक्ष के सीने पर आदिवासी-मूलवासियों की भावनाओं की कील ठोकी जा रही है। इनका संशोधन करने का प्रस्ताव येन-केन-प्रकारेण इन विधेयकों को लटकाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से देख रहे हैं कि राज्य का इस्तेमाल वस्तु की तरह हो रहा है और भाजपा ने सिर्फ गंदगी फैलायी है। इस गंदगी को हमारी सरकार साफ करने का काम कर रही है।

हम इनके षड्यंत्रों से घबराने वाले नहीं: हेमंत

मौके पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार राज्य को आगे ले जाने का काम कर रही है। कहा कि कोरोना जैसी महामारी और राज्य में सुखाड़ की स्थिति के बीच भी हमारी सरकार ने धैर्य रखते हुए बेहतर ढंग से काम किया है और जब ये लोग राजनीतिक रूप से हमारा मुकाबला नहीं कर सके, तो दूसरे रास्ते से हम पर वार कर रहे है। श्री सोरेन ने कहा कि हम इनके षड्यंत्रों से घबराने वाले नहीं हैं और आगे आने वाले समय में इनका सूपड़ा साफ हो जायेगा।

बड़ी खबर : तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के नौकरी के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा बदलाव , झारखंड विधानसभा से हुआ पारित

।न ।

Slide Up
x

Leave a Comment