शिक्षकों के हित में बड़ा निर्णय लेने को लेकर शिक्षा विभाग ने बुलाई बैठक

Join Us On

शिक्षकों के हित में बड़ा निर्णय लेने को लेकर शिक्षा विभाग ने बुलाई बैठक

शिक्षकों के हित में शिक्षा विभाग आगामी 14 नवम्बर को बड़ा निर्णय लेने जा रहा है। इसे लेकर प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा के द्वारा पत्र जारी किया गया है और भाग लेने को कहा गया।

जिसमें पारा शिक्षकों / बीआरपी / सीआरपी / कस्तूरबा शिक्षकों के प्रतिनिधियों को भी शामिल होने को कहा गया। पत्र में कहा गया है कि प्रकाशित निविदा संख्या- JEPC/ME/01/1028/2020/2441 दिनांक 22.09.20022 से संबंधित Opening of Technical Bid में भाग लेने को कहा गया है।

उपर्युक्त विषय के सम्बंध में कहा गया है कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यालय में दिनांक 14.11.2022 के पूर्वाहन 12:00 बजे से Tender for selecting agencies for group accidental Insurance & group insurance and retirement benefit policy of para teachers/ BRP, CRP/ KGBV teaching and non teaching staffs के संबंध में प्रकाशित निविदा संख्या- IEPC / M E / 01 / 1028 /2020 / 2441 दिनांक 22.09. 2022 से संबंधित Opening of Technical Bid Meeting में आहूत किया गया है। जिसमें क्रय समिति के सदस्यों से उक्त बैठक में समय से भाग लेने को कहा गया।

ये हैं क्रय समिति में सदस्य

लेखा पदाधिकारी , झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद , राँची

प्रभाग प्रभारी, सहयोगी शिक्षक , शिक्षा परियोजना परिषद , राँची

प्रभाग प्रभारी , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय / झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय

प्रभाग प्रभारी , बीआरपी / सीआरपी, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद

सहायक शिक्षक (पारा शिक्षक )

राज्य स्तरीय सामुदायिक सहायक अध्यापक प्रशिक्षित संघ के एक प्रतिनिधि

राज्य स्तरीय झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक प्रशिक्षित संघ के एक प्रतिनिधि

राज्य स्तरीय राज्य सहयोगी सहायक अध्यापक प्रशिक्षित संघ के एक प्रतिनिधि

राज्य स्तरीय झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधि

राज्य स्तरीय टेट सफल सहायक अध्यापक पसंघ के एक प्रतिनिधि

. राज्य स्तरीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय / झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कर्मी संघ के दो प्रतिनिधि

• राज्य स्तरीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय / झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कर्मी संघ के दो प्रतिनिधि

. राज्य स्तरीय बी.आर.पी./सी.आर.पी. महासंघ के दो प्रतिनिधि

बड़ी खबर : खुशखबरी : युवाओं के लिए पढ़ाई व रोजगार की 4 योजनाएं , हेमन्त सरकार का बड़ा निर्णय

Leave a Comment