मछली मारने के दौरान नशेड़ी को अजगर ने जकड़ा,फिर आगे देखें Vedio क्या हुआ

Join Us On

मछली मारने के दौरान नशेड़ी को अजगर ने जकड़ा,फिर आगे देखें Vedio क्या हुआ

गढ़वा : मछली मारना एक नशेड़ी को महंगा पड़ गया और जान आफत में पड़ गई ।घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के परिहारा पंचायत के कीतासोती खुर्द गांव का है। शराब के नशे में कीतासोती खुर्द गांव निवासी बिरजालाल राम भुइयां ने अजगर को ही पकड़ कर अपने शरीर में लपेट लिया। लेकिन जब अजगर ने उसकी गर्दन को जकड़ने लगा, तब बिरजालाल जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा। इस बिरजालाल के बेटा ने अपने दोस्तों की मदद से उसके शरीर में लिपटे अजगर को हटाकर पिता की जान बचायी।

घटना बुधवार की शाम की है। इस घटना में बिरजालाल के शरीर में हल्की चोट भी आई है। लेकिन गांव में ही उसका इलाज कराया गया है।

अन्नराज नहर में मछली मारने गया था नशेड़ी

अन्नराज डैम से निकली नहर कीतासोती खुर्द गांव से होकर गुजरती है। इन दिनों नहर में डैम का पानी नहीं आ रहा है। इस कारण नहर में बहुत कम पानी है।

ऐसे में अधिकांश ग्रामीण उस नहर में मछली मारते हैं। बताया गया कि कीतासोती खुर्द गांव निवासी 55 वर्षीय बिरजालाल राम भुइयां भी मछली मारने के लिए गया था। तब वह शराब के नशे में भी था।


अस्सी चेन नहर के पास मछली पकड़ने के इरादे से पानी में उतरने पर बिरजालाल को एक अजगर दिख गया। बिरजालाल ने उस अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। तब अजगर ने उसके पैर में लिपटने लगा।

बताया गया कि बिरजालाल ने अजगर से बचने का प्रयास नहीं किया, बल्कि उसे अपने गर्दन में लपेटने लगा।

गर्दन को जकड़ने का प्रयास कर रहे अजगर को युवकों ने हटाया


बिरजालाल ने अजगर को गर्दन में लपेटकर नहर से बाहर निकलने लगा तो अजगर ने उसके गर्दन को जकड़ने लगा। तब बिरजालाल ने अजगर को शरीर से अलग करने का प्रयास करते हुए मदद के लिए चिल्लाने लगा। वहां मछली मार रहे युवकों ने बिरजालाल के बेटा रंजीत को इसकी सूचना दी। तब भागे-भागे वहां पहुंचे रंजीत ने पिता के गर्दन से अजगर को अलग करने का प्रयास किया।

बड़ी खबर : झारखंड इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत 1.5 लाख रुपये तक की मिलेगी प्रतिपूर्ति, ऐसे उठाएं लाभ

Leave a Comment