झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला : बेरोजगार युवाओं को 1000 प्रति माह सहित 34 अन्य प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Join Us On

झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला : बेरोजगार युवाओं को 1000 प्रति माह सहित 34 अन्य प्रस्तावों को मिली मंजूरी

रांची: मुख्यमंत्री सारथी योजना / झारखंड कैबिनेट की बैठक आज गुरूवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कैबिनेट की इस बैठक में कुल 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया है कि झारखंड के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्यमंत्री सारथी योजना समेत चार योजनाओं की लांचिंग करेंगी।

मुख्यमंत्री सारथी योजना को लेकर बताया गया कि इस योजना के तहत झारखंड के प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में हेमंत सोरेन सरकार प्रति माह 1000 रुपये भत्ता देगी। वहीं महिलाओं व दिव्यांगों के लिए यह राशि 1500 रुपये प्रति माह निर्धारित की गई है।

इस विद्यार्थियों को मिलेगा 2500 रुपये हर माह

बता दें कि मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत आर्थिक कारणों से कोचिंग नहीं कर पाने वाले 8000 छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट, होटल मैनेजमेंट आदि के लिए कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।

साथ ही हॉस्टल में रहकर कोचिंग लेने वाले छात्रों को 2500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। कैबिनेट की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत यूपीएससी, बैंक, जेपीएससी आदि में नौकरी के लिए कोचिंग करने वाले छात्रों को झारखंड सरकार की ओर से मदद की जाएगी।

विद्यार्थियों को 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण

कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकतम 15 लाख का क्रेडिट छात्रों को दिया जाएगा। इसके लिए एक छात्र को महज 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा और अतिरिक्त ब्याज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

बड़ी खबर : टेट पास नहीं हैं तब भी झारखंड में बन सकेंगे सरकारी शिक्षक , मिलेगा वेतनमान , सरकार की नई नियमावली

Leave a Comment