
इलाहाबाद हाई कोर्ट में नौकरी की चाह रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3932 पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती की जाएगी। उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले इच्छिुक उम्मीदवारों के लिए बीते 30 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है। आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 13 नवंबर तक निर्धारित है। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर आनलाईन आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से आफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ सकते है।
इस पदों पर निकली है नियुक्ति
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 11,86 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें हिन्दी स्टेनोग्राफर के 881 एवं अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के 305 पद शामिल हैं। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के लिए 1021 ड्राइवर के 26 एवं अन्य ग्रुप डी के 1699 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जारी विज्ञापन के अनुसार उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान आनलाईन ही करना होगा। वहीं एसटी व एससी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है। इसमें से कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित की गई है।
उम्र सीमा
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अधिक्तम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है। इसे आप नीचे दिये लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देख सकते है।
बड़ी खबर : टेट पास नहीं हैं तब भी झारखंड में बन सकेंगे सरकारी शिक्षक , मिलेगा वेतनमान , सरकार की नई नियमावली