अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में बरही विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

Join Us On

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में बरही विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चौपारण एवं बरही के द्वारा संयुक्त रूप से विधायक उमाशंकर यादव विधायक-सह-सभापति निवेदन समिति को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया ।

इनकी मांगो को विधानसभा में उठाएंगे विधायक

विधायक द्वारा संघ के सभी मांगों पर सहयोग का आश्वासन दिया गया‌। उनके द्वारा आगामी विधानसभा सत्र में इन मांगों को उठाने की बात कही गई। विधायक जी ने संघ के महत्वपूर्ण मांग गैर शैक्षणिक एवं लिपिकीय कार्य से शिक्षकों को मुक्ति का पुरजोर समर्थन किया।

गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त होंगे शिक्षक , विधायक भी उठा चुके हैं मांग

उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में ही विधानसभा में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने एवं मध्याह्न भोजन योजना से शिक्षकों को पूरी तरह मुक्त रखने की बात उठाई है।

संघ के अन्य मांगों शिक्षकों के लिए सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना, छठे वेतनमान में विसंगति का निराकरण एवं अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली में संशोधन करने की मांग का भी उन्होंने समर्थन किया और यथासंभव सहयोग देने की बात कही। विधायक श्री अकेला ने यह भी कहा कि समाज में शिक्षकों का महत्व सर्वोच्च है । शिक्षक ही समाज का निर्माण करते हैं इसलिए शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य ही लिया जाना चाहिए। शिक्षक समाज में जागरूकता फैलाने तथा लोगों को प्रगतिशील बनाने का काम करते हैं। उन्होंने शिक्षकों के उत्साह के लिए अनेक बातें कहीं। शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक जी का स्वागत एवं सम्मान किया फिर ज्ञापन सौंपा।

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के ये थे उपस्थित

इसमें अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चौपारण इकाई के अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, सचिव बद्दीउज्जमा, कोषाध्यक्ष शशिकांत शर्मा, प्रवक्ता डॉ प्रदीप साहू , उपाध्यक्ष सविता कुमारी, संयुक्त सचिव मृत्युंजय सिंह, उपसचिव विजय कुमार, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य जनार्दन प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र दास, कैसर आलम, राकेश कुमार, मोहम्मद शोएब अहमद, उमेश सिंह कार्यकारिणी के सदस्य प्रेम पंडित, सरोज कुमारी,आशा कुमारी, लालमुनि कुमारी, प्रेमलता, राजकुमार प्रजापति, हिमांशु शेखर, रामखेलावन, सुनील रजक, अनिल महतो, विजय रविदास, अजप्ता के बरही अध्यक्ष अयोध्या ठाकुर , सचिव राजेंद्र प्रसाद आर्य, कोषाध्यक्ष एहसान अहमद, सुधीर कुमार चौधरी एवं शहीदुल अली भी उपस्थित थे।

इसे भी पढें : झारखंड में स्थापना दिवस पर शुरू होगी गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, जानें किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

Leave a Comment