राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी: 15 नवंबर से पहले हो सकती है झारखंड नगर निकाय चुनाव की घोषणा

Join Us On

राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी: 15 नवंबर से पहले हो सकती है झारखंड नगर निकाय चुनाव की घोषणा

रांची: राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुट गया है। जानकारी के अनुसार नगर निकाय के चुनाव की घोषणा 15 नवंबर से पहले की जा सकती है। बता दें कि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस की स्वीकृति के बाद जल्द ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा की जाएगी।

चुनाव को लेकर बताया गया कि राज्य के सभी 49 नगर निकायों के लिए एक ही चरण में चुनाव अगले माह कराया जाएगा। साथ ही इस बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।

बैलेट पेपर से संपन्न हुआ था पंचायत चुनाव

बता दें कि इस वर्ष पंचायत चुनाव में मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से कराया गया था। इस बार ओबीसी के लिए आरक्षित पदों को ओपेन सीट मानते हुए नगर निकाय चुनाव कराया जाना है। वहीं चुनाव को लेकर जिला स्तर पर वार्ड पार्षदों का आरक्षण तय किया जा चुका है। संभावना है कि चुनाव आयोग द्वारा एक-दो दिनों में अन्य पदों के लिए भी आरक्षण तय कर दिया जाएगा। वहीं चुनाव को लेकर विभिन्न जिलों में मतदाता सूची के विखंडन तथा मतदान केंद्रों के सत्यापन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

नये मतदाता को जोड़ने को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने की बैठक

नये मतदाता को जोड़ने को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि ने झारखंड के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर भाजपा की ओर से सुधीर श्रीवास्तव उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार जो भी युवा अभी 17 वर्ष के हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद जैसे ही वे 18 साल के हो जाएंगे, वे मतदान कर पाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग

बड़ी खबर :;झारखंड में राष्ट्रपति शासन ? राज्यपाल को मिली चिठ्ठी

Leave a Comment