
झारखंड के विश्वविद्यालय कर्मियों के लिए बड़ी खबर, जल्द मिलेगा 7वें वेतन का लाभ
रांची: झारखंड के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कार्यरत कर्मियों को राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया है। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकेतर कर्मियों को भी यह लाभ दिया जाएगा। इसे लेकर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है।
अब इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दिलाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि सातवें वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 से मिलेगा, जबकि वास्तविक लाभ अधिसूचना जारी होने की तिथि दी जाएगी।
2016 से अब तक की बकाया राशि भुगतान में किसी प्रकार के भत्ते शामिल नहीं
जानकारी के अनुसार कर्मचारियों के सातवें वेतनमान में 2016 से अब तक की बकाया राशि भुगतान में किसी प्रकार के भत्ते को शामिल नहीं किया जा रहा है, जबकि सातवां वेतनमान राज्य कर्मियों की तरह हर कर्मचारी के बेसिक व डीए के 2.57 गुना के आधार पर तय किया गया है। इससे छठे वेतनमान के आधार पर विवि के सभी कर्मियों को लगभग 20 से 25 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी का लाभ मिल सकेगा। वहीं कर्मचारी सेवानिवृत्ति उम्र सीमा 60 से बढ़ा कर 62 वर्ष करने की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इसपर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है।
जानें किन्हें मिलेगा लाभ
बता दें कि 7वें वेतन का लाभ रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कार्यरत लगभग सात हजार कर्मचारियों को दिया जाएगा। इसके साथ ही सेवानिवृत्त 1200 कर्मचारियों के अलावा राज्य में खोले गये नये विवि के कर्मियों को भी इसका लाभ दिया जाएगा।
बड़ी खबर :;5 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक अंकेक्षण स्रोत ब्यक्ति संघ ने दिया धरना ,ये है उनकी मांगे