नर्सिंग होम में ये भी होता है, कई महिलाओं का गर्भाशय के साथ छेड़छाड़ का नया मामला

Join Us On

नर्सिंग होम में ये भी होता है, कई महिलाओं का गर्भाशय के साथ छेड़छाड़ का नया मामला

नर्सिंग होम में 7 महिलाओं का गर्भाशय निकालकर संचालक के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।

बता दें कि यह मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण के रामनगर में एक नर्सिंग होम का है। इस संबंध में बताया गया कि ऑपरेशन और डिलीवरी के लिए नर्सिंग होम में कई महिलाएं भर्ती हुई थी, इसमें से सात महिलाओं के गर्भाशय निकाल लिया गया।

जानमारी के अनुसार सभी महिलाएं 22 से 35 वर्ष की है। वहीं घटना के बाद सभी मरीजों को जीएमसीएच में शिफ्ट कर दिया गया है। जांच में बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह और सीएस डॉ. वीरेंद्र कुमार चैधरी द्वारा गठित टीम में रामनगर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण सिंह के अलावा बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा, सीओ विनोद कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष अनंत राम शामिल रहे।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और इस नर्सिंगहोम में छापेमारी की। मामले को लेकर बताया गया कि नर्सिंग होम संचालक दर्जनभर महिलाओं को लेकर फरार है। वहीं इस घटना के बाद से लोग हैरान है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

बड़ी खबर : झारखंड में राष्ट्रपति शासन ? राज्यपाल को मिली चिठ्ठी

Leave a Comment