
सहायक अध्यापकों का मास्टर स्ट्रोक : टेट पास सहायक अध्यापकों में सहायक आचार्य नियमावली के प्रति काफी आक्रोश है। सहायक आचार्य नियमावली में पूर्व की नियमावली से कई परिवर्तन की गई।
सहायक आचार्य नियमावली में मानदेय को बढ़ाने के बजाए जहां काफी घटा दिया गया है । वहीं सहायक शिक्षक बनने के लिए पहले सहायक आचार्य बनेंगे और 10 वर्ष की अनिवार्य सेवा के बाद सहायक शिक्षक बन पाएंगे।
वहीं JTET पास अभ्यर्थियों को अब सुपर टेट से भी गुजरना पड़ेगा। इन सारे बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए टेट पास सहायक अध्यापकों द्वारा आज सहायक आचार्य नियमावली की प्रतियां जिला मुख्यालयों में जलाई जाएगी। और उनके द्वारा वेतनमान के सीधी नियुक्ति की मांग की जाएगी।
14 नवम्बर तक सरकार के निर्णय नहीं लेने पर स्थापना दिवस 15 नवम्बर को भी विरोध जताया जाएगा।
आखिर क्यों जता रहे हैं आपत्ति
पारा शिक्षक संघ ने बताया कि 2013/2016 में टेट पास किये हैं। हमारे कुछ साथी 9300-34800के वेतनमान 4200/4600के ग्रेड पे पर बिना परीक्षा के बहाल हो गये हैं। जब शिक्षक बनने की आहर्ता टेट पास रखते हैं तो अब सीधी नियुक्ति में क्या हर्ज है।
दूसरी बात की सरकार चपरासी के वेतनमान देने के लिए कठिन परीक्षा लेने जा रही। आप हमारे लिए बैठक में आकर आग उगलीए ताकि हमें बिना परीक्षा के अच्छा वेतनमान मील सके / समायोजन हो सके।
बड़ी खबर : सरकारी स्कूलों में जीवनी पढ़ाने को लेकर शिक्षा मंत्री ने एकेडमिक कमेटी के गठन को दी स्वीकृति