
पंचायत चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में ओबीसी के साथ धोखा कर रही है सरकार,
हजारीबाग: आजसू पार्टी की हजारीबाग जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन भाग्यमणि विवाह भवन, मालवीय मार्ग में की गई।
मौके पर आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार हजारीबाग जिला कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से नगर निकाय चुनाव में ओबीसी के आरक्षण के बिना चुनाव करने के झारखण्ड सरकार के निर्णय का भरपूर विरोध किया गया। इसके विरोध में 17 नवम्बर 2022 को आजसू पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन की बात कही गई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय महासचिव रोशनलाल चैधरी एवं विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय सचिव परमेश्वर महतो उपस्थित हुए। साथ ही बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता, बरही विधानसभा प्रभारी राजसिंह चैहान, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय वर्मा, केन्द्रीय सदस्य आनन्द सिंह, जिला परिषद् सदस्य सरजू पटेल शामिल हुए। मौके पर रोशनलाल चैधरी ने कहा कि झारखण्ड सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जोरदार आन्दोलन होगा।
नगर निकार चुनाव में वर्तमान सरकार सबसे बड़ी आबादी ओबीसी को अधिकारों से वंचित कर रही है।
विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि स्थानीय निति के आधार पर ही नियोजन निति बने।
बैठक में लालचन्द महतो, लिलो महतो, भोला महतो, हितेन्द्र कुमार पटेल, संजय कुमार महतो, बैजनाथ महतो, मोहन महतो, रामप्रसाद मेहता, शशि महतो, महेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन केरेडारी प्रखण्ड सचिव मोहन महतो ने किया।
पिछड़ो का आरक्षण खत्म कर अधिकारों का हनन कर रही है सरकार: विकास राणा
हजारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पिछड़ो का आरक्षण खत्म कर अधिकारों का हनन कर रही है, इसलिए 17 नवम्बर को जिला मुख्यालय के समक्ष आजसू पार्टी धरना देगी।
पिछले पंचायत चुनाव में पिछड़ी जाति के आरक्षण के बिना चुनाव करवाकर पिछड़ी जाति के लगभग 9400 सीट पर पंचायत प्रतिनिधि बनने से वंचित रखने का कार्य किया और अब नगर निकाय चुनाव में लगभग हजारों पिछड़ी जाति के लोगों को वंचित रखने का षड़यंत्र की है। गलत हलफनामा देकर सुप्रीम कोर्ट को सरकार गुमराह कर रही है।