
हजारीबाग: हजारीबाग नगर आयुक्त प्रेरणा दिक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व संग्रहण से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। मौके पर नगर आयुक्त के द्वारा मेसर्स रितिका प्रिंटेक प्रा. लि. के प्रतिनिधि को यह निर्देशित किया गया कि होल्डिंग टैक्स, वाटर यूजर चार्ज, ट्रेड लाइसेंस एवं विज्ञापन शुल्क में बढ़ोतरी की जाए।
वहीं नगर प्रबंधक सुश्री फरहत अनीसी ने बताया कि वार्ड संख्या 30 के सभी दुकानों का सर्वे किया गया है जिसमें कुल 629 दुकानें है। परन्तु अबतक केवल 447 दुकानदारों के द्वारा ट्रेड लाइसेंस प्राप्त किया गया है।
शेष बचे 182 दुकानदारों के द्वारा अबतक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया गया है, जिसके संदर्भ में नगर आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी दुकानदारों को 07 दिनों का डिनियल नोटिस निर्गत किया जाए। इसके बाद उनके दुकानों को सीलबंद करने की कारवाई की जाए। नगर आयुक्त के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया की मेसर्स एम. ऐड. कॉम के लगे हुए यूनीपोल पर टेंडर के माध्यम से बंदोबस्ती प्रारंभ की जाए।
पधर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट, लॉज एवं हॉस्टल निर्माण के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य
नगर आयुक्त के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया की निगम छेत्र में संचालित धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट, लॉज एवं हॉस्टल निर्माण और अनुज्ञप्ति नियमावली, 2013 के अंतर्गत सभी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
लाइसेंस निर्गत किए जाने से सम्बन्धित निगम के कर्मियों को कार्य करने हेतु आदेश दिया गया। नगर आयुक्त के द्वारा यह निर्देशित किया गया की वर्तमान में निगम क्षेत्र में लगे जियो फाईबर के पोल की जांच कर उन्हे डिमांड निर्गत किया जाए। बैठक में फरहत अनीसी, नगर प्रबंधक, विकास मंडल, नगर प्रबंधक, विनय कुमार एवम रितिका एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।