झारखंड में अंगीभूत कॉलेजों में इंटर के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राजभवन ने खड़े किये सवाल, जानें पूरा मामला

Join Us On

झारखंड में अंगीभूत कॉलेजों में इंटर के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राजभवन ने खड़े किये सवाल, जानें पूरा मामला

रांची: झारखंड में अंगीभूत कॉलेजों में इंटर के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राजभवन ने सवाल खड़े किये है और इस मामले पर विस्तार से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इसे लेकर राज्यपाल कार्यालय की ओर से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को एक पत्र भेजा गया है।

राजभवन के पत्र के आलोक में जैक ने अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र लिखकर उनके अतिथि शिक्षकों और कर्मियों के संबंध में जानकारी की मांग की गई है। साथ ही पूछा है कि आखिर यह नियुक्ति किस स्तर से हुई है।

बता दें कि जैक ने कॉलेजों को दो दिनों के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन अब तक 30 कॉलेजों ने ही जानकारी दी है। वहीं राज्य में 55 अंगीभूत कॉलेज हैं, जिन्होंने अब तक कॉलेजों ने जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है।

इंटर के शिक्षक व कर्मियों का मानदेय भुगतान काॅलेज स्तर से ही

बता दें कि इंटर कक्षा संचालन के लिए नियुक्त शिक्षक व कर्मियों के मानदेय का भुगतान भी कॉलेज स्तर से ही किया जाता है। वहीं कॉलेज द्वारा संचालित एकाउंट टू से मानदेय भुगतान की स्वीकृति जैक द्वारा दी जाती है।

राज्य में अभी लगभग 1300 शिक्षक कार्यरत

बता दें कि वर्तमान में राज्य भर के अंगीभूत कॉलेजों में लगभग 1300 शिक्षक कार्यरत हैं। कॉलेजों में इंटर स्तर पर तीनों संकाय की पढ़ाई होती है। वहीं कर्मचारियों की नियुक्ति अलग से की गयी है और शिक्षकों द्वारा समय-समय पर मानदेय बढ़ोतरी की मांग की जाती है।

बड़ी खबर : झारखंड में तीन दिन तक छाए रहेंगे बादल , रात का तापमान से 10 से 12 डिग्री रहने का अनुमान : मौसम वैज्ञानिक

Leave a Comment