
शिक्षक संघ का आंदोलन : विधानसभा के विशेष सत्र में इनके मुद्दों को उठाने का दिया आश्वासन
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हजारीबाग राज्य इकाई प्रस्तावित कार्यक्रम जिसके अंतर्गत आंदोलन के विभिन्न चरणों के दूसरे चरण में अपने जनप्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को माननीय सदर विधायक श्री मनीष जयसवाल से जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार के नेतृत्व में हजारीबाग जिला का एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर अपनी मांगों के समर्थन हेतु ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री से बात के साथ विधानसभा सत्र में भी उठाएंगे इनकी आवाज
माननीय विधायक ने कहा कि वह संघ की मांगों का समर्थन करते हैं और उनकी बातों को निश्चित रूप से सरकार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तक पहुंचाएंगे। संघ ने उनके इस अभिव्यक्ति के लिए आभार भी प्रकट किया।
संघ की ये है प्रमुख मांगे
ज्ञात हो कि संघ की प्रमुख मांगे जिसके अंतर्गत MACP की मांग, उत्क्रमित वेतनमान लागू करना, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, अंतर जिला स्थानांतरण शामिल है.
जिला से राज्य स्तर पर शिक्षक कर रहे हैं आंदोलन, मांगे नहीं मानने तक जारी रहेगा आंदोलन
जिसके लिए राज्य स्तर से जिला स्तर तक जोरदार आंदोलन कर रहा है। अगर मांगी नहीं मांगी गई तो आंदोलन के अगले चरण में 19 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करना शामिल है। जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती हैं तब तक संघ का आंदोलन जारी रहेगा
ये थे मौजूद
प्रतिनिधिमंडल मे राजेंद्र सिन्हा, संजय चंद्र, सच्चिदानंद सिन्हा, रंजीत वर्मा, विनोद रंजन, उमाशंकर सिंह, नीलूस आइंद, मुमताज, मुझरुल हसन, प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र कुमार, हरेंद्र, विनोद कुमार रवि, तारकेश्वर नाथ वर्मा, एजाज, अजय अमबसठा, मुजम्मिल, राजू रविदास, सुमन लाल, मणिलाल, रवि किशोर, मनोज पासवान, कलीम अंसारी, शंकर वर्णवाल, निशात, इकरामुद्दीन अंसारी साथ ही अजाप्ता परिवार के कई अन्य साथी शामिल थे।
बड़ी खबर : पारा शिक्षकों का पारा गर्म , 8 नवम्बर को जलाएंगे नियमावली की प्रति, ये है पूरी रणनीति
बड़ी खबर : दुधमुंही बच्ची को बचाने के लिए जहरीली सांप से भिड़ गई मां, फिर जाने क्या हुआ ?
शिक्षक संघ का आंदोलन