दुधमुंही बच्ची को बचाने के लिए जहरीली सांप से भिड़ गई मां, फिर जाने क्या हुआ ?

Join Us On

दुधमुंही बच्ची को बचाने के लिए जहरीली सांप से भिड़ गई मां, फिर जाने क्या हुआ ?

दुधमुंही बच्ची को बचाने के लिए सांप से एक महिला भिड़ गई । यह घटना रामगढ के भुरकुंडा का है जहां अपनी दुधमुंही बच्ची को बचाने के लिए एक मां जहरीले सांप से भिड़ गई।

घटना भुरकुंडा नलकारी नदी तट का है। छठ मंदिर के समीप रहने वाली चरण मांझी की पत्नी सरिता देवी अपने बच्चे के साथ नदी में स्नान करने गई थी। और इस दौरान सरिता देवी अपने बच्चे को नदी से दूर बिठा रखा था। तभी एक सांप बच्चे की ओर बढ़ा, जिसे देख वो चिल्लाने लगी।

मां जहरीले सांप के ऊपर लेट गई

आसपास मौजूद महिलाएं कुछ समझ पाती, उससे पहले सरिता देवी बच्चे के पास पहुंच चुके सांप पर ही लेट गई। एक मां की वीरता से बच्चे की जान तो बच गई परल वो खुद को सर्पदंश से नहीं बचा पाइ। सांप ने उसे 3 बार डंस लिया है।

सर्पदंश से घायल सरिता देवी को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाने के बाद प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें रिम्स राँची रेफर कर दिया गया। और वह अब जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

बड़ी खबर : JAC मैट्रिक_इंटर छात्रों के लिए खुशखबरी , स्टेट टॉप करने पर नगद राशि के साथ लैपटॉप और मोबाइल भी , सरकार का बड़ा एलान

Leave a Comment