
जेएमएम जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र राणा के नेतृत्व में सैकड़ो लोग चौपारण से गए राँची, राज्यसभा घेराव में हुए शामिल
चौपारण : ईडी और राज्यपाल की कार्यशैली पर सत्ता पक्ष में काफी आक्रोश है। लोग सड़क से लेकर राज्यसभा भवन तक विरोध कर रहे है।
सोमवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हज़ारीबाग़ से भी बड़ी संख्या में लोगो ने शिरकत किया ।
चौपारण प्रखण्ड से भी जेएमएम जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र राणा के नेतृत्व में सैकड़ो लोग चौपारण से राँची गए। इस सम्बंध में जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र राणा ने बताया कि ईडी और राज्यपाल बीजीपी के इशारे पर कार्य कर रही है। और ईडी का डर दिखाकर झारखंड की महागठबंधन की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय एजेंसियां अपनी हद में रह कर कार्य करे। जनता के सब्र की परीक्षा नहीं ले नहीं तो संवैधानिक जैसे गरिमा से जनता का विश्वास उठ जाएगा।
इस दौरान चौपारण से हेमन दांगी, भोला भुइँया, महेश गुप्ता, मो मूकतार, शिव प्रसाद , चंद सिह , मुंसी रजक , रामकुमार सिह सहित अन्य शामिल हुए ।
जेएमएम जिला उपाध्यक्ष