
झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के अंतर्गत राज्य के हृदय रोगियों की मुफ्त चिकित्सा के लिए रिम्स में आयोजित तीन दिवसीय स्क्रीनिंग कैंप रविवार को संपन्न हो गया।
स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ राघवेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय कैंप में श्री सत्य साईं अस्पताल, गुजरात के पांच चिकित्सकों ने राज्य के हृदयरोग के कुल लगभग 1540 मरीजों की स्क्रीनिंग की स्क्रीनिंग (चिकित्सकीय जांच) हुआ। शिविर में 393 मरीजों का चयन विशेषज्ञ चिकित्सा के लिए हुई।
चयनित मरीजों को गुजरात के राजकोट और अहमदाबाद में संचालित श्री सत्यसाई अस्पताल में रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक कैंप में कुल 393 मरीजों का चयन मुफ्त हार्ट सर्जरी के लिए किया गया है। इसमें 61.32 प्रतिशत मरीज बच्चे हैं। जबकि, वयस्क मरीज 38.67 प्रतिशत है। यानी कुल 393 मरीजों में 241 की उम्र 03 माह से 18 वर्ष है। जबकि, 152 मरीज 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष तक के हैं। बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्य के हृदयरोगियों को मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन (पीएमएसआरएफ) द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चयनित मरीजों का मुफ्त उपचार गुजरात के राजकोट व अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल में किया जाएगा।
बड़ी खबर : पारा शिक्षकों का पारा गर्म , 8 नवम्बर को जलाएंगे नियमावली की प्रति, ये है पूरी रणनीति