
Home Guard Physical Dare 2022 खूंटी : जिले के ग्रामीण एवं शहरी गृह रक्षकों के नव-नामांकन के लिए शारीरिक जांच एवं हिन्दी लेखन क्षमता परीक्षा को लेकर सूचना जारी कर दी गई है।
इसमें बताया गया है कि गजो भी आवेदक गृह रक्षक के रूप में नव7नामांकन के लिए आवेदन किये थे उनका दौड़/शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा आगामी 18 नवंबर 2022 से प्रारंभ होगा।
इस दौड़ और परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार नीचे दिये गये निर्धारित समय और अपनी पावती रसीद के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ बिरसा मुंडा स्टेडियम, खूंटी में उपस्थित होगें।
जानें किस प्रखंड के लिए कब आयोजित होगी लिखित परीक्षा
जारी नोटिस के अनुसार मुरहू प्रखंड के उम्मीदवार आगामी 18 नवंबर 2022 को सुबह 7 बजे बिरसा मुंडा स्टेडियम में उपर बताये गये कागजात लेकर पहुंच जाये।
वहीं अड़की प्रखंड के उम्मीदवार 19 नवंबर, तोरपा प्रखंड के उम्मीदवार 20 नवंबर, रनिया प्रखंड के उम्मीदवार 21 नवंबर, कर्रा प्रखंड की केवल महिला उम्मीदवार 21 नवंबर, कर्रा प्रखंड के केवल पुरूष उम्मीदवार 22 नवंबर, खूंटी ग्रामीण के सभी उम्मीदवार 23 नवंबर और नगर पंचायत खूंटी के शहरी तकनिकी एवं शहरी गैर-तकनिकी के सभी उम्मीदवार आगामी 24 नवंबर 2022 को बिरसा मुंटा स्टेडियम में सुबह 7 बजे पहुंचेगे।
पावती रशीद गुम होने पर द्वितीय पावती रशीद ऐसे प्रापत करें उम्मीदवार
बता दें कि उम्मीदवार अपने साथ पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस अनिवार्य रूप से लेकर जाएं।
वहीं अगर किसी उम्मीदवार का पावती रशीद किसी कारणवश गुम हो गया है, तो वे अपना आधार कार्ड लेकर आगामी 10 नवंबर तक जिला समादेष्टा कार्यालय, खूंटी से संपर्क कर द्वितीय पावती रशीद प्राप्त कर सकते है। साथ ही द्वितीय पावती रशीद की व्यवस्था शारीरिक एवं लिखित परीक्षा केन्द्र पर भी उपलब्ध होगी।
इतने आवेदन हुए रद्द
बता दें कि डाक के माध्यम से प्राप्त 48 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं हाथे -हाथ प्राप्त 118 आवेदनों को स्क्रुटनी के बाद रद्द का दिया गया है। इसकी सूची आप नीचे दिये गये लिंक से नोटिस जारी कर देख सकते है।