पारा शिक्षकों का पारा गर्म , 8 नवम्बर को जलाएंगे नियमावली की प्रति, ये है पूरी रणनीति

Join Us On

पारा शिक्षकों का पारा गर्म , 8 नवम्बर को जलाएंगे नियमावली की प्रति

पारा शिक्षकों / टेट सफल सहायक अध्यापक संघ झारखण्ड प्रदेश की एक राज्यस्तरीय बैठक अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में ऑक्सीजन पार्क रांची में आयोजित की गई. बैठक में समायोजन एवं विसंगति समाधान हेतु आगे आंदोलन की रूपरेखा तय की गई.

आंदोलन की रूपरेखा निम्नवत है :

आगामी 8 नवंबर दिन मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली की प्रति जलाते हुए समायोजन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

2. पुनः 13 नवंबर को सभी जिलों में मुख्यालय पर अवस्थित झामुमो, कांग्रेस या राजद के जिला कार्यालय का सुविधानुसार घेराव किया जाएगा.

3. इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो 15 नवंबर को झारखण्ड स्थापना दिवस समारोह के दौरान मोरहाबादी मैदान पहुंचकर विरोध जताया जाएगा.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सौपेंगे ज्ञापन

सभी क्षेत्रों के टेट पास पारा शिक्षक साथियों से कहना है कि वर्तमान में चल रहे “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम में शरीक होने वाले मुख्यमंत्री सहित हर मंत्री और विधायक को समायोजन की मांग को लेकर ज्ञापन अवश्य सौंपेंगे।

बैठक के प्रारंभ में ही व्यक्तिगत पारिवारिक कारणों एवं सांगठनिक छींटाकशी से आहत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अपने इस्तीफे की पेशकश की किंतु उपस्थित तमाम जिलों के अगुवा सदस्यों ने उनके इस्तीफे को सिरे से खारिज़ करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रमोद कुमार ही अध्यक्ष बने रहेंगे. अभी निर्णायक मौके पर उनके अनुभव की जरूरत है. फिलहाल आंदोलन पर फोकस कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगे की राज्यस्तरीय बैठकों में जो भी वार्ताकार या कोर कमिटी सदस्य लगातार दो बैठकों में बिना सटीक कारण अनुपस्थित रहेंगे उन्हें पदमुक्त करने पर प्रस्ताव लाया जाएगा. साथ ही कोष संग्रह के मुद्दे पर भी सभी जिलों को कड़ी हिदायत दी गई
विसंगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा गया कि टेट संघ सदैव विसंगति के मुद्दे को प्रमुखता से लेकर चला है और आगे भी चलेगा.

इसका प्रभाव भी अब देखने को मिल रहा है फिर भी कुछ साथी विसंगति साथियों को दिगभ्रमित करने का प्रयास करते है वो गलत है. प्रखंडों से विसंगति प्रभावित पारा शिक्षकों का डाटा मांगा जा रहा है. इसलिए विचलित होने की आवश्यकता नहीं है

वर्तमान राजनीतिक हालात के मद्देनजर हमारी एक ज़ोरदार प्रयास हमें समायोजन दिला सकती है. न्याय मार्च और राजभवन घेराव के बाद से ही सरकार के सुर बदले हैं.

15 नवम्बर को लेकर भी बनाई रणनीति

अब हमें पूरे दमखम के साथ 15 नवंबर को लेकर सरकार को सकते में लाना है,आप सभी शिद्दत से जुटकर तैयार रहें. समय संवेदनशील है और कहीं हम चूक न जाएं इसलिए इस बार पूरी ताकत झोंक कर आर-पार की लड़ाई लड़नी है. हमें किसी भी अन्य मुद्दाविहीन और निष्क्रिय संगठनों से नहीं उलझना है,हमारा रास्ता अलग है.अगर वाकई उनकी मंशा सकारात्मक है तो एक मांग वेतनमान के साथ पहल करते हुए आगे आएं हम स्वागत करेंगे.

अगर वाकई उनकी मंशा सकारात्मक है तो एक मांग वेतनमान के साथ पहल करते हुए आगे आएं हम स्वागत करेंगे. अतः आप सभी टेट पास साथियों से आग्रह है कि एक बार फिर से खुद में आग पैदा कीजिए और इस आंदोलन को प्रभावी ढंग से सफल बनायें. बैठक में प्रमोद कुमार ,मोहन मंडल,मीना कुमारी,संजय मेहता,कुणाल दास,डोमन महतो,झरीलाल महतो
सुनील कुमार यादव,सीमांत घोषाल सहित सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्तिथ थे। पारा शिक्षकों अगर वाकई उनकी मंशा सकारात्मक है तो एक मांग वेतनमान के साथ पहल करते हुए आगे आएं हम स्वागत करेंगे. अतः आप सभी टेट पास साथियों से आग्रह है कि एक बार फिर से खुद में आग पैदा कीजिए और इस आंदोलन को प्रभावी ढंग से सफल बनायें. बैठक में प्रमोद कुमार ,मोहन मंडल,मीना कुमारी,संजय मेहता,कुणाल दास,डोमन महतो,झरीलाल महतो
सुनील कुमार यादव,सीमांत घोषाल सहित सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्तिथ थे।

इसे भी पढें : JAC मैट्रिक_इंटर छात्रों के लिए खुशखबरी , स्टेट टॉप करने पर नगद राशि के साथ लैपटॉप और मोबाइल भी , सरकार का बड़ा एलान

पारा शिक्षकों

Leave a Comment