
TET पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी : राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शनिवार को कहा कि 15 नवंबर के पहले 26 हजार शिक्षकों की वैकेंसी जारी हो जाएगा।
JSSC को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है। जिसमें पहले TET पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। पहले चरण में 26 हजार शिक्षकों की बहाली होगी। उसके बाद शेष 24000 पदों का चयन के लिए नए झारखंड टेट JTET का आयोजन होगा।
टेट का रिजल्ट जारी होने के बाद 24 हजार शिक्षकों की बहाली के लिए वैकेंसी निकाला जाएगा।
कुल 50 हजार शिक्षकों की होगी बहाली
दो चरणों में 50 हज़ार शिक्षकों की बहाली होना है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो शनिवार को धनबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मंत्री ने कहा कि आगे कहा कि दिसंबर तक 80 मॉडल स्कूलों को शुरू करने की योजना है। बिल्डिंग निर्माण व अन्य कार्य तेजी से जारी है। 360 स्कूलों को मॉडल बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
जैक का क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद या बोकारो में स्थापित करने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस तरह की योजना नहीं है। पहले विचार आया था पर अब सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं।